लखीमपुर में तीन अक्टूबर को 4 किसानों की मौत पर अंतिम अरदास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शहीद किसानों के अंतिम अरदास में भाग लेने लखीमपुर जा रही हैं. वो लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हुई है. रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जमावड़े की खबर है. शहर-शहर से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के काफ़िले में शामिल होंगे. कुछ जगहों पर प्रशासन और कार्यकर्ताओं के उलझने की ख़बर है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज पूरे देश में अंतिम अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया है. लखीमपुर में ये आयोजन तिकुनिया इलाके में होगा जहां किसानों को कथित रूप से गाड़ी से कुचला गया था. संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक किसी नेता को इसमें शिरकत करने नहीं दिया जाएगा. देखें
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra landed at Lucknow airport on Tuesday morning. She will now travel to Lakhimpur Kheri district to attend the 'antim ardaas' of farmers killed in the violence there on October 3. Sources said Congress workers will join Priyanka Gandhi's convoy on the way to Lakhimpur.