कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंचीं और उनकी मां के निधन पर शोक जताया. शनिवार को मायावती की मां रामरती का निधन हो गया था. उनकी मां को श्रद्धांजलि देने प्रियंका गांधी मायावती के दिल्ली स्थित आवास में पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी मायावती से फोन पर बात कर उनकी मां के निधन पर दुख जताया.प्रियंका गांधी आज सुबह दिल्ली में 3 त्यागराज मार्ग स्थित मायावती के आवास पहुंचीं और उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रियंका ने उनकी मां के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट कर भी उनकी मां के निधन पर शोक जताया था.बीएसपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मायावती की मां का हार्ट फेल हो जाने से शनिवार को निधन हो गया. देखें ये रिपोर्ट.