हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का हल्लाबोल जारी है. गुरुवार को दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस के एक्शन पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने आधी रात में हाथरस की बेटी के अंतिम संस्कार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप हिन्दू धर्म के रखवाले हैं और आपने ये स्थिति बना दी कि एक पिता अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं कर पाया, ये कौन सा धर्म है?
Priyanka Gandhi Vadra and Rahul Gandhi have been detained after faceoff with UP Police during their foot-march towards Hathras. During the foot-march towards Hathras, Congress leader Priyanka Gandhi launched scating attack on the Yogi government. Priyanka Gandhin questioned Yogi government over midnight cremation of the Hathras victim.