उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हौलनाक मामला सामने आया है, जिसमें बुधवार को एक 16 साल के बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. गौर करने वाली बात ये है कि नाबालिग बेटे ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसकी मां उसे ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं, नाबालिग ने हत्या करने के बाद अपने दोस्तों को घर पर बुलाया, खाना ऑर्डर किया और फिल्म फुकरे भी देखी. जिस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ ये सब कर रहा था, उसकी मां की लाश दूसरे कमरे में पड़ी हुई थी.