scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: एयर शो से लेकर मेगा जनसभा का होगा आयोजन, देखें

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: एयर शो से लेकर मेगा जनसभा का होगा आयोजन, देखें

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आज की तारीख बहुत खास होने वाली हैं, ऐतिहासिक होने वाली है. देश में पहली बार एक्सप्रेस-वे के उदघाटन पर लड़ाकू विमानों का एयर-शो होने जा रहा है. एक्सप्रेसवे के उदघाटन के बाद पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी होगी, शिक्षा मंत्री धर्मंद्र प्रधान होंगे, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एयर शो से लेकर मेगा जनसभा का आयोजन भी होगा. देखें ये वीडियो.

The Purvanchal Expressway inaugural ceremony arrangements were done in complete swing. The ceremony included mega public meetings, air show in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Governor Anandi Ben Patel, CM Yogi Adityanath, and other renowned guests. Watch this video.

Advertisement
Advertisement