scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway पर सुरक्षा सख्त, जवान तैनात

Purvanchal Expressway पर सुरक्षा सख्त, जवान तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देने जा रहे हैं. सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 14 जुलाई, 2018 को PM मोदी ने आजमगढ़ में इसकी आधारशिला रखी थी. पीएम मोदी के आने से पहले एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will land on the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh in the Indian Air Force’s C-130J Super Hercules transport aircraft. Ahead of PM Modi's visit, security has been tightened at the expressway.

Advertisement
Advertisement