प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देने जा रहे हैं. सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 14 जुलाई, 2018 को PM मोदी ने आजमगढ़ में इसकी आधारशिला रखी थी. इस खास मौक पर पीएम मोदी के स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोक कलाकार बुलाए गए हैं. 2022 का चुनावी मुद्दा क्या होगा ये उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल ने लगभ सेट कर दिया है. साफ है यूपी के सियासी दरबार की राह ही पूर्वांचल से होकर जाती है और उसी राह पर अब बीजेपी एक्सप्रेस वे की रफ्तार पकड़ना चाहती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will land on the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh in the Indian Air Force’s C-130J Super Hercules transport aircraft. Grand preparations are being made for PM Modi's welcome.