कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन का काम जारी है. पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार कुछ हदतक कम हुई है, क्योंकि कई जगह पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है. लेकिन जहां पर वैक्सीन पहुंच रही है, वहां उससे भी ज्यादा मात्रा में लोग पहुंच जा रहे हैं. हालात ये हैं कि कई जगह वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सोमवार को कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. सोमवार से यहां पर 18 साल से अधिक वाले लोगों को टीका लगना है, ऐसे में जिला अस्पताल में बड़ी मात्रा में लोग पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, ऐसे में लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए. हालात ये हो गए कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Long queues were seen outside vaccination centres in Noida and Ghaziabad as the Covid-19 vaccination drive for 18 years and above commences in 11 more districts of the state today. A large number of people reached the district hospital for vaccination. To manage the crowd, hospital administration had to call the police. For more information, see the video.