scorecardresearch
 
Advertisement

'ये है UP सरकार का परमिशन', इजाजत के बाद क्यों रोके गए Rahul Gandhi? जानिए

'ये है UP सरकार का परमिशन', इजाजत के बाद क्यों रोके गए Rahul Gandhi? जानिए

लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अबतक शांत नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर राजनीति भी जोरों पर हैं. राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा है कि उनको अपनी गाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. फिलहाल राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. राहुल ने कहा है कि वह अपनी गाड़ी से ही आगे जाना चाहते हैं, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा रही. राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधा कि यह कैसी परमिशन है? दरअसल, फोर्स का कहना है कि लखीमपुर जाने के लिए प्रशासन ने जो एस्कोर्ट और रास्ता तय किया है उससे ही जाना होगा. लेकिन राहुल इसपर राजी नहीं हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi said that he is not being allowed to leave Lucknow airport, hours after the Uttar Pradesh government ostensibly gave him permission to visit violence-hit Lakhimpur Kheri. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement