लखीमपुर खीरी में राहुल और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने में कामयाब हो गए हैं. विपक्ष को लखीमपुर में एंट्री देकर योगी सरकार ने इस विवाद पर लगाम तो लगा दिया है लेकिन जिस तरह से आरोपी आशीष मिश्रा पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है उससे विपक्ष भड़का हुआ है. विपक्ष का सवाल है कि आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज होने पर भी उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही? पुलिस उनसे पूछताछ कब करेगी? सोचिए अगर किसी सामान्य आदमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो तो क्या पुलिस उससे संपर्क करने में इतना इंतजार करेगी? विपक्ष की मांग अजय मिश्रा के इस्तीफे की भी है. देखें लखीमपुर खीरी में राहुल और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से हुई मुलाकात.
Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra reached Lakhimpur Kheri on Wednesday evening and met the families of farmers who were killed during Sunday's clashes. Rahul Gandhi reached Sitapur in the evening where his sister Priyanka was under detention for defying prohibitory orders to visit Lakhimpur Kheri. Priyanka Gandhi was released shortly and then accompanied her brother to Lakhimpur Kheri district.