आज दिनभर की जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आखिरकार लखीमपुर खीरी पहुंच गए है. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार से इजाजत मिलने के बाद राहुल-प्रियंका सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं. दोनों ने पलिया कलां में हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात की. पलिया में लवप्रीत के माता-पिता और दोनों बहनों से राहुल-प्रियंका ने बातचीत की और ढांढस बांधा. यहां से मिलने के बाद दोनों नेता निघासन में मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. पीड़ित परिवारों के घर पहुंचते ही राहुल और प्रियंका ने मृतकों के घरवालों को गले से लगाया और ढांढस बांधा. देखिए ये वीडियो.
Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra reached Lakhimpur Kheri on Wednesday evening and met the families of farmers who were killed during Sunday's clashes. The Gandhi siblings met the family of Lovepreet Singh in Palia. Pictures shared by Congress spokesperson Randeep Surjewala showed the Gandhis meeting and hugging the victim's parents. Watch.