राज ठाकरे जल्द ही अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन उसके पहले बीजेपी सांसद उनके विरोध में उतर आये हैं. वो इस जिद पर अड़ चुके हैं कि वो किसी भी कीमत पर ठाकरे को यूपी की जमीन पर उतरने नहीं देंगे. बीजेपी एमपी बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे की राजनीतिक दुकान खिसक चुकी है, हमारे लोगों ने हाथ जोड़ कर कहा कि महिला की डीलीवरी होने वाली है सिर्फ़ 15 दिन मुंबई में रहने दीजिए पर राज ठाकरे ने नहीं रहने दिया. इतना बड़ा अपराध तो रावण ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे जिसमें पीड़ितों को लेकर आएंगे. देखें शिल्पी सेन की ये रिपोर्ट.