पश्चिम यूपी में बीजेपी राजा महेंद्र प्रताप के चेहरे पर जाट अस्मिता का अलख जगाने का प्रयास कर रही है. राजा महेंद्र प्रताप के तौर पर बीजेपी को ऐसा नायक मिल गया है जिनके सहारे बीजेपी जाटों का विश्वास जीतने की उम्मीद लगा रही है. इतना तो आप भी अब तक जान गए होंगे कि राजा महेंद्र प्रताप जाट परिवार से थे. वो मुरसान रियासत के राजा थे और आज के हाथरस में 1886 में उनका जन्म हुआ था. राजा महेंद्र प्रताप अपने दौर में देश को आजादी दिलाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करते रहे. जर्मनी, रूस और जापान की सरकारों से संपर्क किया, उन्हें सहायता देने के लिए तैयार करने की कोशिश की. इसलिए उनकी तुलना अक्सर नेताजी सुभाषचंद्र बोस से भी की जाती है. हालांकि एक तस्वीर ये भी है कि जिन राजा महेंद्र प्रताप की आज इतनी चर्चा है उनकी विरासत को सहेजने का कोई प्रयास नहीं हुआ. आजतक की टीम ने हाथरस में मौजूद राजा महेंद्र प्रताप के किले में जाकर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है. देखें ये रिपोर्ट.
Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh on September 14 at an event considered politically important ahead of the 2022 Uttar Pradesh assembly polls. In this video, we will tell you about Raja Mahendra Pratap Singh and his legacy.