देश के करोड़ों रामभक्तों और अयोध्या के लिए आज का दिन बेहद खास है. पिछले साल 5 अगस्त को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. आज इसकी पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में जश्न का माहौल है. आज इस खास दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने पहली सालगिरह रामलला के दर्शन के साथ बिताई. अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की तैयारी जोरों पर हैं. मंदिर ऐसा भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी है कि लोग देखते ही कहें कि ये अद्भुत और अकल्पनीय है. आज के दिन रामलला की विशेष पूजा की गई. इस खास मौके पर हनुमान गढ़ी में 'छोटे महंत जी' ने सुनाई भगवान राम की स्तुति, देखिए.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath visited Ayodhya today to mark the first anniversary of the bhoomi pujan (foundation-laying ceremony) of the Ram mandir. On August 5, 2020, PM Modi had performed the bhoomi pujan at the temple site in Ayodhya. A young Mahant recited ‘Shri Ram Stuti’ on this occasion.