scorecardresearch
 
Advertisement

Rampur Lok Sabha By Polls: रामपुर का रण: BJP से घनश्याम लोधी ने भरा पर्चा, नकवी भी आए नजर

Rampur Lok Sabha By Polls: रामपुर का रण: BJP से घनश्याम लोधी ने भरा पर्चा, नकवी भी आए नजर

रामपुर में लोकसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से घनश्याम लोधी ने अपना नामांकन भर दिया, घनश्याम लोधी के साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी नजर आए. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार अब्बास नकवी को बीजेपी रामपुर से टिकट देगी, मगर ऐसा नहीं हुआ, वहीं रामपुर में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से पहले आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को टिकट दिया गया था मगर बाद में आसिम रजा को उम्मीदवार बना दिया गया. आसिम रजा के नाम का ऐलान खुद आजम खान ने किया, आसिम रजा रामपुर नगर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं.

Soon Lok Sabha byelections are to be held in Rampur, UP. From BJP, Ghanshyam Lodhi has been nominated and SP has nominated Aasim Raza from its side. Earlier it was known that Mukhtar Abbas Naqvi will file his nomination and similarly Tanzeen Fatima, wife of Azam Khan was to file nomination.

Advertisement
Advertisement