scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में भी टूटा Corona संक्रमण का रिकॉर्ड! देखें ताजा हालात

Uttar Pradesh में भी टूटा Corona संक्रमण का रिकॉर्ड! देखें ताजा हालात

पूरे देश में कोरोना हाहाकार मचा रहा है. हर रोज नए कोरोना के केसेस नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने बड़ी बढ़त दर्ज की है. प्रदेश में एक दिन में 8400 से ज्यादा केस दर्ज किये गए हैं. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज, इन चार जिलों में आधे से ज्यादा केस आए हैं. इन सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

Every day new Corona cases are setting new records. In Uttar Pradesh, more than 8400 cases have been registered in one day. More than half the cases have been reported in Lucknow, Kanpur, Varanasi, and Prayagraj. Night curfew has been imposed in all these cities.

Advertisement
Advertisement