scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day: तिरंगे से सजा विधानसभा, निकाली जाएगी बाइक रैली, देखें लखनऊ में कैसे हैं इंतजाम

Republic Day: तिरंगे से सजा विधानसभा, निकाली जाएगी बाइक रैली, देखें लखनऊ में कैसे हैं इंतजाम

आज देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए सभी राज्यों में भव्य कार्यक्रमों के आयोजन किये गए हैं. लखनऊ में भी आज सीएम योगी ध्वजारोहण करेंगे. इसके लिए विधानसभा को तिरंगे से सजाया गए है. खूबसूरत सजे विधानसभा के अंदर और बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबल मौजूद हैं. यहां से झांकी निकाली जाएगी और कार्यक्रम के बाद बाइक रैली भी निकलेगी जिसमें कम लोग होंगे और पुलिस के जवान नजर आएंगे. अलग-अलग तरह की पुराने ज़माने की कार, जो पुलिस और आर्मी के द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी हैं, उनकी एक प्रदर्शनी भी यहां लगेगी. देखें ये वीडियो.

CM Yogi will hoist the flag in Lucknow today. For this, the assembly has been decorated with tricolors. Tight security arrangements have also been made inside and outside the assembly. A tableau will be taken out from here and after the program, police personnel will take out a bike rally. Watch this video.

Advertisement
Advertisement