scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Exams: बवाल के बाद छात्रों पर बरसीं पुलिस की गालियां-लाठियां, देखें

RRB NTPC Exams: बवाल के बाद छात्रों पर बरसीं पुलिस की गालियां-लाठियां, देखें

एक करोड़ से ज्यादा नौजवान रेलवे में भर्ती आने का इंतजार करते रहे. भर्ती आई तो एग्जाम होने में समय लगा. एग्जाम हुआ तो रिजल्ट में धांधली के आरोप, अब रेल मंत्री कहते हैं कि वो तो छात्रों की बात शुरू से सुन रहे हैं लेकिन फिर क्यों समाधान निकालने की बात कहने के लिए आज आना पड़ा. शायद इसलिए क्योंकि चुनाव राज्य उत्तर प्रदेश में भी मंगलवार का छात्र आक्रोश में बाहर निकले. रेल मंत्री भले संवेदनशीलता से हर समाधान की बात आज कह रहे हैं लेकिन प्रयागराज में तो बंदूकों के कुंदों से दरवाजे धकेल कर पुलिस ने छात्रों को बाहर निकाला. देखें वीडियो.

Over hundreds of students were creating the ruckus on the railway track of Prayagraj station. When police reached the spot, they not only did a lathi charge but have also given strange punishment to them. Students protesting at the station were being cocked and beaten up fiercely with sticks.

Advertisement
Advertisement