scorecardresearch
 
Advertisement

सहारनपुर हिंसा: 1000 से ज्यादा CCTV तस्वीरें और मोबाइल वीडियो जब्त

सहारनपुर हिंसा: 1000 से ज्यादा CCTV तस्वीरें और मोबाइल वीडियो जब्त

बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर पथराव और हिंसा हुई. पुलिस के हिसाब से 54 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं, और पुलिस ने लगभग 200 आरेपियों की पहचान की है. पुलिस का कहना है कि जिस तरह नमाज के बाद हिंसा भड़की उससे तय है कि किसे ने इसकी साजिश जरूर की थी. 1000 से CCTV कैमरे छाने जा चुके हैं और पुलिस हर ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. कई मोबाइल फोन की भी तलाश की जा चुकी है. धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस जगह-जगह जाकर लोगों से बातचीत कर रही है. देखें ये वीडियो.

After the violence in Saharanpur, police is taking strict action against the accused. Thousands of CCTV footages have been keenly watched under the investigation and many mobiles are in the police custody. According to police, this violence all was pre-planned. watch in this video.

Advertisement
Advertisement