scorecardresearch
 
Advertisement

धर्मदंड के साथ ताजमहल में एंट्री से रोके गए तो भड़क गए संत! देखें क्या कहा

धर्मदंड के साथ ताजमहल में एंट्री से रोके गए तो भड़क गए संत! देखें क्या कहा

लाउडस्पीकर विवाद में यूपी फिलहाल शांत है. लेकिन एक बड़े विवाद की पृष्ठभूमि तैयारी हो रही है. अयोध्या पीठाधीश्वर के जगत गुरु परमहंस आचार्य का आरोप है कि भगवा वस्त्र पहनने और धर्म दंड रखने की वजह से उन्हें ताजमहल में प्रवेश करने नहीं दिया गया. उनका कहना है कि वो पांच मई को फिर आगरा जाएंगे और इस बार प्रवेश नहीं मिला तो आमरण अनशन करेंगे. अगले दिन परमहंस को धर्मदंड के साथ एंट्री न मिलने पर सुरक्षाबलों का पुतला जलाने की कोशिश हुई और ताजमहल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखने की अर्जी दी गयी.

Jagat Guru Paramhans Acharya of Ayodhya alleges that he was not allowed to enter the Taj Mahal because of wearing saffron clothes and keeping the religious thing with him. He wanted to visit the place due to his belief of it was Lord Shiva's temple.

Advertisement
Advertisement