उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ज्ञानवापी और देश में मंदिर मस्जिद को लेकर जो विवाद की स्थिति चल रही है उसपर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि ये देश की बदकिस्मती है, इस वक्त देश में ये बात होनी चाहिए कि देश कैसे सुधरेगा. देश के अंदर कैसे गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं और देश में जो बीजेपी के लोग मुसलमानों पर तरह-तरह के जुल्म कर रहे हैं, उसको कैसे सुधारा जाए. उनके मुताबिक ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग होने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हिन्दुओं को भड़का कर हालात खराब करने की कोशिश की जा रही है. देखें आजतक रिपोर्टर ने की शफीकुर्रहमान बर्क के साथ बातचीत.