scorecardresearch
 
Advertisement

Muhammad Ali Jinnah को बताया आजादी का नायक, Akhilesh Yadav के बयान पर बवाल

Muhammad Ali Jinnah को बताया आजादी का नायक, Akhilesh Yadav के बयान पर बवाल

उत्तर प्रदेश (यूपी) चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. उन्होंने जिन्ना को गांधी, नेहरू और पटेल की तरह आजादी का नायक बताया है. इस बयान के बाद बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर अखिलेश अपना विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे थे. वही उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने जिन्ना को आजादी का नायक बताया. अखिलेश के बयान को लेकर बीजेपी ने करारा वार किया है. यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट कर निशाना साधा है. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh former Chief Minister and Samajwadi Party president Akhilesh Yadav make a controversial statement on Sunday in Hardoi while addressing a rally. Akhilesh spoke of Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Sardar Vallabhbhai Patel, and Muhammad Ali Jinnah in the same breath as leaders who fought for India's independence. BJP criticizes Akhilesh's statement. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement