scorecardresearch
 
Advertisement

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी एक दल नहीं, एक आंधी है, सैलाब है..., नेताजी के वे यादगार शब्द

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी एक दल नहीं, एक आंधी है, सैलाब है..., नेताजी के वे यादगार शब्द

मंगलावर दोपहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और सियासत में सबके नेताजी कहे गए मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई दी गई. सैफई के जिस गांव से समाजवाद के सिपाही के तौर पर मुलायम सिंह निकले उसी जमीन पर अखिलेश यादव ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. तमाम दलों के नेता, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, और हजारों समर्थकों ने मुलायम सिंह को श्रदांजलि दी. देखें आखिर धरतीपुत्र कैसे समाजवाद की राह देश के लिए चाहते रहे.

Mulayam Singh Yadav, the founder of Samajwadi Party was given final farewell on Tuesday in Safai. The village from which socialism begins. Leaders of all parties, MPs, Ministers, Chief Ministers, MLAs, and thousands of supporters paid homage to Mulayam Singh. Watch Video of Mulayam Singh and his socialist ideology.

Advertisement
Advertisement