उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की है. वीडियो में भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम पाटी के सम्मान समारोह में बोल रहे थे ,बोलते बोलते वह कुछ ऐसा बोल गये जो चर्चा का विषय बना हुआ है. शहजिल इस्लाम ने कहा कि उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों में से भी, आप यह मत समझना धुंआ निकलेगा, गोली निकलेगी. विधायक का ये कहना ही बवाल खड़ा कर गया. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के विधायक के इस बयान पर पलटवार किया. BJP नेता मनीष शुक्ला ने कहा कि शहजिल इस्लाम का ये बयान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के मूल चरित्र को प्रदर्शित करता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Samajwadi Party MLA Shazil Islam has targeted UP CM Yogi Adityanath, saying if he makes any 'noise' now, the SP guns will 'not emit smoke, but fire bullets'.