scorecardresearch
 
Advertisement

गौरव भाट‍िया बोले- 'अब्बाजान' से SP को क्यों द‍िक्कत? देखें अनुराग भदौर‍िया का जवाब

गौरव भाट‍िया बोले- 'अब्बाजान' से SP को क्यों द‍िक्कत? देखें अनुराग भदौर‍िया का जवाब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान को लेकर राजनीति के शोले फूट रहे हैं. अब्बाजान के नाम पर योगी लगातार पिछली सरकारों को तुष्टीकरण के मुद्दे पर घेर रहे हैं और अबकी बार उन्होंने आरोप लगाया है कि अब्बाजान कहने वाले गरीबों का राशन हजम कर जाते थे. सवाल ये कि क्या 2022 के यूपी चुनाव का असली मुद्दा हिंदू-मुसलमान ही होगा? क्या 5 साल यूपी सरकार चलाने के बाद भी विपक्षी दलों के खिलाफ मुस्लिम तुष्टीकरण का बीजेपी का कार्ड कारगर होगा? इस मुद्दे चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से जब पूछा कि समाजवादी पार्टी को 'अब्बाजान' से क्या दिक्कत है? इसपर देखें क्या बोले अनुराग भदौर‍िया.

A statement of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath created political ruckus throughout the day. Opposition alleging that Yogi Adityanath is giving 'Abbajan' statements to make Hindu-Muslim environment before the elections. During the debate on this issue, BJP spokesperson asked what problem do Samajwadi Party have with 'Abbajan' remark? Watch the video to know what the SP spokesperson replied.

Advertisement
Advertisement