scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway पर पहुंचे Samajwadi Party वर्कर्स, फूल बरसाकर करने लगे उद्घाटन

Purvanchal Expressway पर पहुंचे Samajwadi Party वर्कर्स, फूल बरसाकर करने लगे उद्घाटन

बीजेपी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नाम पर इतरा रही है और विपक्षी इसी एक्सप्रेस-वे के जरिए बीजेपी को निशाना बना रहा है. समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि उनके काम को बीजेपी ने अपना नाम दिया है. अखिलेश यादव को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को आने से रोक दिया गया, लेकिन उनके कार्यकर्ता यहां पहुंच गए. और सिर्फ पहुंचे नहीं, बल्कि फूल बरसाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने लगे. गाजीपुर के हैदरिया में रोकने के बाद पुलिस के बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल भी बरसाए. वहीं, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- फीता आया लखनऊ से, नई दिल्ली से आई कैंची, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिंचम खिंचाई.

Former Chief Minister Akhilesh Yadav, who described the mega project Purvanchal Expressway of Uttar Pradesh's Yogi Adityanath government as his work, on Tuesday made preparations for its inauguration in his own way. Excited by the encouragement of the party president, some workers along with the former MLA reached Azamgarh on the Purvanchal Express with a bicycle and also did symbolic inauguration. After this Akhilesh Yadav has also made a tweet regarding this.

Advertisement
Advertisement