scorecardresearch
 
Advertisement

School Reopen: यूपी में 16 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान, जानिए गाइडलाइंस

School Reopen: यूपी में 16 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान, जानिए गाइडलाइंस

उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का फैसला किया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 16 अगस्त तारीख तय की गई है. इससे पहले आज से पंजाब में स्कूल खुल गए हैं. सुबह 8 बजे से 2 बजे तक जूनियर बच्चों की क्लास चल रही है. स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है और स्कूल में 6 फीट की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड में भी आज 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की क्लास खोल दी गयी है. छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं, 50 फीसदी क्षमता के निर्देश दिए गए हैं. देखें यूपी में क्या हैं प्रोटोकॉल.

The Uttar Pradesh government has decided to open schools with 50 percent capacity. The schools in UP will open from August 16 with the Covid-19 protocol. Schools have opened in Punjab from today for junior classes from 8 am to 2 pm. In Uttarakhand also, classes for children from 9th to 12th have been opened today. Here are the protocols in schools in UP.

Advertisement
Advertisement