कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे शांत पड़ चुकी है और इसके साथ ही साथ आम जनजीवन भी पटरी पर आने लगा है. उत्तर प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी को भी दो दिन से घटाकर एक दिन कर दिया है. वहीं आज 16 अगस्त से हाई स्कूल औऱ इंटरमीडिएट के स्कूल भी खोल दिए गए हैं. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात भी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं और सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश हैं. वीडियो में देखें स्कूल में कैसा दिखा दिखा बच्चों का उत्साह. देखें आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.