कान्हा की नगरी मथुरा का में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती है. 6 दिसंबर के दिन ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक के एलान के बाद शहर छावनी में बदल गया. हर एंट्री प्वाइंट पर कड़ी चेकिंग की जा रही है. प्रशासन ने मंदिर इलाके में किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है. बता दें कि शहर में प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है. मस्जिद और उसके आसपास उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी के जवान और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. मस्जिद की तरफ जाने वाले हर शख्स का पहले पहचान पत्र चेक किया जा रहा है, फिर उसकी बकायदा तलाशी ली जा रही है. देखिए ये वीडियो.
Security has been tightened in Mathura to avoid any untoward incident ahead of December 6, officials said on Saturday. Four right-wing groups had earlier sought permission to install a Krishna idol in the Shahi Idgah after a "maha jalabhishek". Watch this video.