25 दिन बाद भी हाथरस कांड में ये सवाल उलझा है कि पीडिता की हत्या किसने की. पीडिता के गांव में इस वक्त भी पहरा है. एसआईटी की जांच जारी है. एसआईटी की टीम गांव के 40 लोगों से पूछताछ करने और सच की पड़ताल करने में लगी है. गांव के अंदर और बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. देखें