scorecardresearch
 
Advertisement

जनसंख्या नियंत्रण पर कानूनी दांव-पेंच को लेकर क्या बोले वरिष्ठ वकील Vishnu Jain?

जनसंख्या नियंत्रण पर कानूनी दांव-पेंच को लेकर क्या बोले वरिष्ठ वकील Vishnu Jain?

उत्तर प्रदेश में चुनाव से ऐन पहले जनसंख्या कानून की बात शुरू हो गई है. यूपी के विधि आयोग ने एक कानून का मसौदा बनाने की शुरुआत कर दी है, जिसमें 2 से अधिक बच्चों वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीमित कर देने का प्रावधान हो सकता है. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण का दांव असम में 2 चाइल्ड पॉलिसी लागू होने के बाद शुरू हुआ है. जिस तरह असम में AIUDF जैसे दल, असम सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति को मुसलमानों के खिलाफ बता रही हैं, वैसे ही यूपी के विपक्षी दलों ने भी कहा है कि यूपी सरकार चुनावों के पहले ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जनसंख्या नियंत्रण पर कानूनी दांव-पेंच को लेकर देखिए क्या बोले देश के जाने-माने वकील.

Ahead of assembly elections in Uttar Pradesh, the debate over population control has started now. This comes after Uttar Pradesh State Law Commission began to draft a law which will limit the benefits of government schemes only to families with two children or less. In this video renowned lawyer explains the legal aspects of the law.

Advertisement
Advertisement