उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में काम करने के निर्देश भी दिए हैं. यूपी में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहें हैं. बाढ़ संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रभावि इलाकों का हवाई और जमीनी सर्वे गुरुवार को किया. प्रभावित इलाकों का दौरा करने किए सीएम एनडीआरएफ की बोट पर सवार हुए और स्थिति भी जानी. वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से फीडबैक भी लिया. वाराणसी के सिर्फ शहरी इलाके में बाढ़ नहीं है. गांव में भी पानी तबाही मचा रहा है. सब्जियों की खेती के लिए खास तौर से मशहूर वाराणसी के रमना गांव की स्थिति तो ऐसी है कि यहां आधे से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Chief minister Yogi Adityanath on Thursday surveyed the flood-affected areas in Varanasi and took a boat ride from Rajghat to Purana Pul area to assess the situation. Watch the video for more information.