UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले सियासत की गर्मी देखने को मिल रही है. UP में चुनाव प्रचार को आए असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि जब वे उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे, उस वक्त किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई हैं. ओवैसी ने दावा किया है कि गाड़ी पर 4 राउंड गोलियां चलाई गयी थी. ओवैसी ने आगे बताया कि करीब 3 -4 लोग थे जो फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गए. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है. देखें वीडियो.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi said that three to four rounds of bullets were fired upon his vehicle while he was heading to Delhi. He is reportedly safe. Watch Video to know more.