यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश और बाढ़ के हालात हैं. राम की नगरी अयोध्या में भी भारी बारिश जारी है. गुपतार घाट में आम दिनों में हजारों में पर्यटक आते हैं. आज यहां केवल बाढ़ का पानी है. पर्यटकों के लिए बनी कुर्सियां पानी में समा गई हैं. मंदिरो के करीब पानी पहुंच गए हैं. यहां मौजूद दुकानदार बताते हैं बाढ़ की वजह से व्यापार चौपट हो गया है, उन्हे दुकानें हटानी पड़ी हैं. देखें.