Shrikant Tyagi Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश की नोएडा अथॉरिटी की टीम ने ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर महिला से बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया. आरोपी त्यागी ने अपने फ्लैट के आस-पास अवैध निर्माण कर रखा था. आरोप है कि खुद को बीजेपी नेता बताने वाला श्रीकांत त्यागी सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था और अथॉरिटी के नोटिस को अपने रसूख से रुकवा देता था. आरोपी ने अपने फ्लैट के आस-पास अवैध निर्माण कर रखा था. जिसे हथौड़े और बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया. गैंगस्टर लगाकर श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. देखें ये वीडियो.
Noida authorities have started removal of encroachment at the house of Shrikant Tyagi, BJP worker, who allegedly abused and assaulted a woman at a housing society in Noida last week. While, he is still absconding from the city. Watch this video for detailed information.