scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results: अखिलेश यादव को क्यों द‍िया था कभी सीएम न बनने का श्राप? सोनम किन्नर ने बताया

UP Election Results: अखिलेश यादव को क्यों द‍िया था कभी सीएम न बनने का श्राप? सोनम किन्नर ने बताया

यूपी में बीजेपी ने इतिहास रच डाला. एक बार फिर योगी ताजपोशी के लिए तैयार हैं. यूपी की जीत 2024 के लिए बड़ा संदेश है, जो बता रही है कि दिल्ली की लड़ाई में लखनऊ एक बड़ा पढ़ाव साबित होगा. वहीं अखिलेश यादव के एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी सफलता नहीं मिली. इस मामले पर सोनम किन्नर ने आजतक से बात की और कहा कि मेरा श्राप था इसलिए अखिलेश हार गए. उन्होंने आजतक को बताया कि अखिलेश यादव को क्यों श्राप दिया था. देखें

Advertisement
Advertisement