उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार साल के कार्यकाल को पूरा कर लिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज तक से खास बातचीत की है. सपा अध्यक्ष 2022 के लिए साईकिल को रफ्तार देने के लिए तैयार हैं. अखिलेश यादव बोले- योगी सरकार ने बड़े काम ये किया है कि सपा सरकार के कार्यों को आगे बढ़ाया है. नौजवान के हाथों में रोजगार कितना मिला है, ये सबसे अहम सवाल है. देखें वीडियो.
Yogi Adityanath marked the completion of four years of his government in Uttar Pradesh on March 19, released a booklet of development. Meanwhile, Samajwadi Party president and Uttar Pradesh former Chief Minister Akhilesh Yadav speak with Aaj Tak on Yogi Govt 4 years completion. Akhilesh Yadav says the Yogi govt biggest achievement is to carries Samjawadi government works. Watch the video to know more.