मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. मुलायम सिंह 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और 2 अक्टूबर से लाइफ सपोर्ट पर थे. मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर उत्तर प्रदेश के सैफई से शुरू हुआ था. देखें पूरी रिपोर्ट.
Mulayam Singh Yadav passed away today. He breathed his last at the age of 82 at Medanta Hospital in Gurugram. He was admitted to Medanta Hospital on 22 August and was on life support since 2 October. Watch the full report.