सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार के दिन निधन हो गया. नेता जी के निधन से सारा यूपी शोक की लहर में डूबा हुआ है. मंगलवार को सैफई में नेता जी का अंतिम संस्कार होगा. नेता जी की याद में सपा कार्यलय पर पार्टी का झंडा भी झुका दिया गया. लोगों का कहना है कि नेता जी के जाने से पार्टी दफ्तर सूना हो गया है. देखें.