scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute: सर्वे के दौरान स्पेशल कोर्ट कमिश्नर की आंखों देखी, देखें काशी से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Gyanvapi Dispute: सर्वे के दौरान स्पेशल कोर्ट कमिश्नर की आंखों देखी, देखें काशी से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

देश की निगाह ज्ञानवापी पर है. ज्ञानवापी पर अदालती युद्ध तेज है. सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है. लेकिन जिस सर्वे रिपोर्ट पर सबसे ज्यादा बहस है उस रिपोर्ट को तैयार करने वाले स्पेशल कमिश्नर विशाल सिंह से आजतक की एंकर और संवाददाता श्वेता सिंह ने बात की है. विशाल सिंह ने बताया कि उन्होंने कैसे निष्पक्ष तरीके से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया और रिपोर्ट तैयार की. सिंह ने बताया कि नंदी काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में बनी नंदी की मूर्ति से करीब 83 फीट की दूरी पर वो आकृति मिली है जिस पर अब बहस छिड़ी हुई है. देखिए गंगा किनारे से ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

The legal battle over Gyanvapi is intensifying. There is a hearing in the Supreme Court, and 2 other courts today. Shweta Singh has spoken to Vishal Singh, the special court commissioner who surveyed the Gyanvapi campus and submitted the report in court. Watch this exclusive report.

Advertisement
Advertisement