scorecardresearch
 
Advertisement

योगी सरकार के इस मंत्री ने PM Modi को बताया भगवान! देखें क्या बोले UP के खेल मंत्री

योगी सरकार के इस मंत्री ने PM Modi को बताया भगवान! देखें क्या बोले UP के खेल मंत्री

बिहार के श्रवण पीएम मोदी को भगवान मानकर हनुमान बनकर उनकी हर सभा में पहुंचते हैं. एक समर्थक का पीएम के प्रति ये प्रेम समझ आता है. लेकिन चर्चा में हैं उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जो हरदोई पहुंचे तो पहले पीएम के स्वच्छता संदेश का पालन करते हुए साफ सफाई की, फिर प्रधानमंत्री को ही भगवान का स्वरूप बताने लगे. पीएम तो खुद इस बात का विरोध करते हैं कि उनके नाम का ना तो कोई मंदिर बनाए और ना ही कोई उन्हें भगवान कहे. लेकिन यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने साक्षात भगवान पीएम को माना तो राजनीति का नया अध्याय शुरु हुआ. विपक्ष के लोगों का सवाल दरअसल उपेंद्र तिवारी को लेकर ये है कि जिन मंत्री जी को तेल की महंगाई नहीं दिखी उन्हें भगवान कैसे दिख गए?

Uttar Pradesh's Sports Minister Upendra Tiwari reached Hardoi and following PM Modi's message of cleanliness started cleaning. After this, he said that the Prime Minister is a form of God. Now politics has started over Tiwari's statement. The opposition is asking that how did the minister who did not see the price of oil see God in PM Modi?

Advertisement
Advertisement