सोमवार रात यूपी की राजधानी लखनऊ और लखीमपुर खीरी में आसमान में रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी. ये आसमान में अजीबो-गरीब दिखने वाली एक ट्रेन की तरह चलते हुए नजर आई. ये नजारा जिस किसी ने भी देखा उसे देख हर कोई हैरान रह गया. तो क्या सच था आसमान में दिखने वाली इस रहस्यमयी ट्रेन का? क्या ये कोई एलिएंस के आने की दस्तक है? या फिर कोई देश अपनी सैटेलाइट के जरिए भारत पर नजर रख रहा है? चलिए इस राज पर से पर्दा उठाते हैं.