scorecardresearch
 
Advertisement

UP PET Exam: यूपी का वो मंजर, जब भेड़-बकरी की तरह परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी

UP PET Exam: यूपी का वो मंजर, जब भेड़-बकरी की तरह परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी

सरकारें इसीलिए होती हैं कि वो अपराधों पर लगाम लगा सकें. मगर सरकारों का काम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना भी होता है. लेकिन यूपी से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो व्यवस्थाओं की चिंदियां उड़ाती हैं. टीईटी की परीक्ष देने के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ा तो सारे सरकारी रास्ते ध्वस्त हो गए. रेलगाड़ी में भेड़ बकरी की तरह भरकर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे. देखें.

Due to the UP PET exam conducted by the Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC), there was a huge crowd at the railway stations of many cities. The students who returned from the examination at Kanpur Central Railway Station tried to enter the train.

Advertisement
Advertisement