गाज़ियाबाद में एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला के पालतू Dog ने 9 साल के एक बच्चे को काट लिया. ये वीडियो लाखों लोगों ने देखा, इसे देखकर क्रोधित हुए और इसे शेयर किया. इस घटना के लिए, लोग Dog से ज़्यादा उसे लिफ्ट में लेकर आई महिला से नाराज़ हैं क्योंकि Dog के काटने बाद बच्चा लिफ्ट में दर्द से रो रहा था, वो बहुत डर हुआ था, लेकिन ये महिला चुपचाप खड़ी देखती रही, उसने बच्चे को संभालने की ज़रा भी कोशिश नहीं की. महिला की इस संवेदनहीनता को देखकर बहुत से लोग हैरान हैं. ये Dog पहले भी 15 लोगों को काट चुका है.
A recent video showing a pet dog of a woman biting a kid in a lift in Ghaziabad, while owner stands still and watches, has left the internet outraged. As people are asking where is a morality gone? As the owner of the dog does not show any concern and sympathy instead laughs and leaves from the lift. Watch this video.