सुपरटेक ट्विन टॉवर इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. 22 मई को सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्त किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ट्विन टॉवर के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 22 मई तक इमारत को गिरा दिया जाएगा, ध्वस्तीकरण में किसी तरह की दिक्कत ना आए और बिल्कुल स्मूथ तरीके से हो इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. हाल ही में बिल्डर्स ने नोएडा प्राधिकरण से टावर गिराने को रोकने की मांग करते हुए कुछ और समय की मोहलत मांगी है. लेकिन नोएडा प्राधिककरण ने इसे कोर्ट का फैसला बताते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया है.