आखिर क्या हुआ ज्ञानवापी मस्जिद के ठीक नीचे मौजूद तहखाने में. कोर्ट के आदेश के मुताबिक सुबह ठीक 8 बजे सर्वे शुरू हुआ. सर्वे करने गई टीम सबसे पहले पहले तहखाने में पहुंची. उस वक्त मौजूद मुस्लिम पक्ष ने खुद कमरा नंबर 1 का ताला खोला. तब साथ में मौजूद फोटोग्राफर ने तस्वीरें ली और वीडियोग्राफर ने बारीकी से कमरे की रिकॉर्डिंग की. जैसा तहखाने के पहले कमरे में हुआ, वैसे ही सर्वे का काम कमरा नंबर 2 और कमरा नंबर 3 में भी हुआ. आखिर में हिंदू पक्ष के कब्जे वाले कमरा नंबर 4 में भी बड़ी बारीकी से सर्वे का काम पूरा हुआ. सबसे खास बात ये कि ज्ञानवापी के तहखाने में मौजूद चारों कमरों की इंच-टेप से पैमाइश भी की गई. किसी को भी तहखाने की दीवारों को छूने की इजाजत नहीं थी. देखें पूरी खबर विस्तार से.
As per the order of the court, the survey started at exactly 8 in the morning today. The team first reached the basement and the photographer took pictures and the videographer recorded the room. All 4 rooms were investigated very carefully and even measured with an inch tape. No one was allowed to touch the walls of the basement. Watch the full news.