आज ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ. मुख्य फोकस आज तहखाना रहा. सर्वे करने गई टीम ने सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तहखाने में मौजूद सभी 4 कमरों का सर्वे किया. वहां वीडियोग्राफी कराई गई. तस्वीरें ली गईं. सभी पक्ष ने आज के सर्वे और तौर तरीकों की तारीफ की है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जिस जांच का इंतजार लंबे अरसे से था, वो आज काफी हद तक पूरा हो गया है. कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में जांच हुई है. ज्ञानवापी में आज जो कुछ भी हो रहा है उसका श्रेय उन महिलाओं को है जो पूजा की इजाजत को लेकर अदालत गई. देखें ये पूरी रिपोर्ट.