scorecardresearch
 
Advertisement

Taj Mahal Dispute: कब्जा करके बनाया गया ताजमहल? देखें पूरे विवाद पर क्या है इतिहासकारों की राय

Taj Mahal Dispute: कब्जा करके बनाया गया ताजमहल? देखें पूरे विवाद पर क्या है इतिहासकारों की राय

अभी ताजमहल के 22 कमरों की गुत्थी पर अदालत का फैसला आता, उससे पहले ही ताजमहल की जमीन को लेकर जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने सनसनीखेज दावा किया है. इतिहासकार अमित राय जैन मानते हैं कि किताब बादशाहनामा के पेज नंबर 402 और 403 में जयसिंह से जमीन लेने का जिक्र मौजूद है और तो और औरंगजेब ने भी हिंदू राजा से जमीन लेने की बात कबूली है. शाहजहां की जीवनी बादशाहनामा में लिखी गई हैं, इतिहासकारों का मानना है कि राजा जय सिंह से जमीन लेने की बात कोई झुठला नहीं सकता. इतिहास के पन्नों यही गवाही दे रहे है कि शहाजहां ने जयपुर के राजघराने से जमीन ली थी. देखें ये रिपोर्ट.

The former royal family of Jaipur has made a sensational claim regarding the land of the Taj Mahal. The family has claimed that the monument was built on a captured land. Historian Amit Rai Jain believes that there is a mention of taking land from Jaisingh in the book Badshahnama. Watch this report.

Advertisement
Advertisement