33 महीनों से चल रहे बाबा विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प का काम पूरा चुका है. सूर्य की रोशनी में बाबा का प्रांगण चमक रहा है, रात की रोशनी में बाबा का दरबार ऐसा लग रहा है मानो सारे तारे जमीन पर आके जगमग कर रहे हों. काशी विश्वनाथ का भव्य दरबार भक्तों को अपनी दिव्यता का एहसास कराने के लिए तैयार है. अब बस लोकार्पण का इंतजार है. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ के इस भव्य कॉरिडर का लोकार्पण करेंगे. बताया जा रहा है कि लोकार्पण के लिए 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है, जो देपहर 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट तक चलेगा. बाबा के दरबार काशी विश्वनाथ की सारी तैयारियां हो चुकी है बस लोकार्पण का इंतजार है. प्रधानमंत्री मोदी गंगा तट से जल लेकर मंदिर के कॉरिडर तक खुद चलकर आएंगे और जलाभिषेक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण की क्या हैं तैयारियां देखें ये वीडियो.