scorecardresearch
 
Advertisement

The Kashmir Files की स्टार कास्ट ने की CM Yogi Adityanath से मुलाकात, डायरेक्टर Vivek Agnihotri भी रहे मौजूद

The Kashmir Files की स्टार कास्ट ने की CM Yogi Adityanath से मुलाकात, डायरेक्टर Vivek Agnihotri भी रहे मौजूद

द कश्मीर फाइल्स फिल्म की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. द कश्मीर फाइल्स की टीम आज उत्तर प्रदेश में हैं. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी समेत फिल्म के प्रोड्यूसर भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि योगी सरकार ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित है, 1990 में जब नरसंहार किया गया था, जिसकी वजह से सभी पंडितों को कश्मीर छोड़कर जाना पड़ा था. देखें वीडियो

The team of The Kashmir Files film has met UP Governor Anandiben Patel and CM Yogi Adityanath. The Kashmir Files team was in Uttar Pradesh. The producers of the film including director Vivek Agnihotri, actors Anupam Kher, Pallavi Joshi were also present on the occasion. The whole team has met cm yogi and had a discussion on various serious issue.

Advertisement
Advertisement